PKL 9 : पीकेएल के सीजन 9 में अगर होगी यह रणनीति, तो जीतेगी तेलुगु टाइटंस : जानिए क्या है रणनीति ?

प्रो कबड्डी के आठवें सीजन में तेलुगु टाइटंस का प्रदर्शन काफी खराब रहा था। इस साल पीकेएल के नौवें सीजन में उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। पिछले सीजन में तेलुगु टाइटंस ने 22 में से केवल एक मैच जीता था। इस सीजन के लिए उन्होंने पीकेएल इतिहास के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक मनजीत छिल्लर को अपनी टीम का असिस्टेंट कोच बनाया है।

सीजन नौ में तेलुगु टाइटंस की टीम कागज पर मजबूत दिख रही है। इस साल मनजीत छिल्लर की अगुवाई में टीम बेहतर प्रदर्शन कर सकती है। इस टीम में अनुभवी खिलाड़ियों के साथ युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ी भी शामिल है।

अब क्या होनी चाहिए रणनीति ?

टीम की मुख्य रणनीति तो यह हो सकती है कि टीम मजबूती के साथ मैट पर उतरे, क्योंकि रेडिंग और डिफेंस दोनों विभागों में अपनी ताकत और चुनौतियां जानकर, इस सीजन के लिए टाइटंस तैयार हो।कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों के साथ जानते है, टाइटंस के खेमे को।

तेलुगु टाइटंस की ताकत :

टीम का मजबूत डिफेंस यूनिट :

PC : Instagram

इस टीम की सबसे बड़ी ताकत यह है कि इस टीम में मनजीत छिल्लर जैसे एक दिग्गज खिलाड़ी असिस्टेंट कोच के पद पर है। इस खिलाड़ी के पास वो काबिलियत है कि कैसे तनावपूर्ण स्थिति में मैच को निकाला जा सकता है। इस टीम के डिफेंस में रविंदर पहल, परवेश भैंसवाल, सुरजीत सिंह और विशाल भारद्वाज जैसे दिग्गज खिलाड़ी है। लेफ्ट कॉर्नर पर विशाल भारद्वाज, राइट कॉर्नर पर रविंदर पहल, लेफ्ट कवर पर परवेश भैंसवाल और राइट कवर पर सुरजीत सिंह ऐसा मजबूत डिफेंस तेलुगु टाइटंस के पास है। इस सीजन की 12 टीमों में से सर्वश्रेष्ठ डिफेंस तेलुगु टाइटंस के पास दिखता है। इस टीम की बेंच स्ट्रेंथ भी काफी मजबूत है, जैसे डिफेंस में इनके पास आदर्श टी, प्रिंस और पी रामकृष्णा जैसे काबिल खिलाड़ी है। अगर मनजीत छिल्लर के निर्देश के अनुसार टीम डिफेंस में खेलती है, तो टीम बेहतर प्रदर्शन कर पाएगी।

PC: Twitter/ProKabaddi

टाइटंस का शानदार रेडिंग यूनिट :

इस सीजन टाइटंस ने रेडिंग में तीन ऐसे खिलाड़ियों को साइन किया है जो मैच जिताने की क्षमता रखते हैं। उन्होंने अभिषेक सिंह और मोनू गोयत को साइन किया है तो वहीं सिद्धार्थ देसाई को दोबारा लेकर आए है। अभिषेक ने पिछले सीजन 177 रेड प्वाइंट हासिल किए थे। यदि अभिषेक, मोनू और सिद्धार्थ चोट से परेशान नहीं हुए तो इस सीजन टाइटंस अपने पहले खिताब के लिए तगड़ी दावेदारी पेश कर सकती है। मोनू और अभिषेक की जोड़ी चल पड़ी तो टाइटंस का रेडिंग यूनिट कमाल करेगा, साथ ही स्टार रेडर सिद्धार्थ देसाई फॉर्म में लौटे, तो रेडिंग में भी टाइटंस शानदार प्रदर्शन कर सकती है। बैकअप में अंकित बेनीवाल, रजनीश, विनय और अमन कादियान जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी है।

ऑल राउंडर में कौन संभालेगा कमान ?

हमीद नादर, मोहसेन जाफरी, के हानुमंथु और रविंदर जैसे खिलाड़ी है। ईरान के खिलाड़ी मोहसेन के रूप में एक अच्छा बैकअप डिफेंस के लिए तेलुगु टाइटंस के पास है।

इस टीम की चुनौतियां क्या हैं ?

1. अभी तक का रिकॉर्ड और उसका दबाव : तेलुगु टाइटंस अभी तक एक बार भी फाइनल तक नहीं पहुंची है। जिस टीम में राहुल चौधरी, राकेश कुमार और संदीप नरवाल जैसे धुरंधर खेल चुके हो, वो टीम एक बार भी फाइनल नहीं खेली है। यानी सिर्फ नाम बड़े होने से कोई मतलब नहीं, मैट पर जो बेहतर प्रदर्शन करेगा वही जीतेगा। इस बार भी सही रणनीति के साथ अगर टीम मैट पर उतरेगी तभी टीम शानदार प्रदर्शन करेगी। टीम जब मैट पर उतरेगी तब इनपर यह दबाव होगा कि इसबार न केवल फाइनल में जगह बनाए पर फैंस की उम्मीदों को पूरा करे।

2. डिफेंस की नई जोड़ी कैसे बनेगी : माना की टीम में अनुभवी डिफेंस है लेकिन परवेश के साथ अब सुनील नहीं होंगे, क्योंकि वो जयपुर की टीम के साथ है। अब सुरजीत के साथ परवेश की जोड़ी डिफेंस में बनेगी ? इस चुनौती के लिए टाइटंस अपने बैकअप को भी आजमाना होगा, तब सही मिश्रण डिफेंस में बन पाएगा।

3. रेडिंग में सिद्धार्थ का फिट रहना : सिद्धार्थ देसाई पिछले सीजन फिट नहीं थे, इसकी भारी कीमत टाइटंस को भुगतनी पड़ी। इस बार मोनू के साथ सिद्धार्थ की जोड़ी अगर अच्छी खेलीं तो टाइटंस को फायदा होगा लेकिन इसके लिए उन्हें फिट रहना होगा। रेडिंग में नए खिलाड़ियों को बैकअप के लिए तैयार करना होगा, यानी कोई मुख्य रेडर फिट नहीं है तो बेंच पर बैठे बाकी रेडर्स के साथ रेडिंग यूनिट मजबूत रहे।

क्या होनी चाहिए रणनीती ?

तेलुगू टाइटंस के पास मनजीत छिल्लर जैसे असिस्टेंट कोच होने के कारण टाइटंस रेडिंग और डिफेंस दोनों विभागों में आक्रमक सोच के साथ खेलेगी। रेडिंग और डिफेंस दोनों में टाइटंस के पास गहराई है और इसके साथ ही के वो आक्रमकता के साथ खेले तो वो खिताब तक पहुंच सकते है। इसके लिए तेलुगु टाइटंस को रेडिंग और डिफेंस दोनों में ऑल आउट प्रदर्शन पूरे सीजन में करना होगा। यही रणनीति उन्हें जीत दिला सकती है, क्योंकि आपके पास मैट पर आक्रमक सोच हो तो जितने का जज़्बा आप में दिखता है। इस रणनीति के साथ टाइटंस शानदार प्रदर्शन कर पाएगी।

Write a comment ...